AdSense Approval for Blogger Website in Hindi

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense से Approval कैसे ले यही सबसे मुश्किल कार्य होता है एक नए Blogger के लिए, क्योकि एक नए  Blogger को Google AdSense से Approval कैसे लेना है उसे पता ही नही होती है।
ऐसे मे वो जितनी बार AdSense के लिए अप्लाई करते है उनका Application Reject हो जाता है और मजबूरन उन्हे AdSense Account खरीदना पड़ता है या फिर वो Blog पर काम करना ही बन्द कर देते है।
ऐसे ही लोगो के लिए ये हमारा Article है जिसमें हम आपको बतायेंगे Google AdSense Account Approved कैसे करे

Blogspot Blogger Website Approval in Hindi 2023

मुझसे भी इस वेबसाइट पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने में काफी टाइम लग गया था, लेकिन मे कोशिश करता रहा रहा और बार बार अप्लाई करने के बाद आखिर का मुझे अप्रूवल मिल ही गया
ब्लॉगर वेबसाइट को google Adsense से Approval से पहले ये ध्यान रखे कि आपके Blog पर काम से काम 30 Posts होना चाहिए
  • काम से काम 30 Posts होना चाहिए
  • Contact Page होना चाहिए
  • Terms and Conditions होना चाहिए
  • About Page होना चाहिए
  • Privacy Policy Page होना चाहिए
  • DMCA Page होना चाहिए
  • Disclaimer Page होना चाहिए

कम से कम ये चार पेज जरूर बनायें इससे Approval मिलने के Chances काफी हद तक बढ़ जाते है और User को पता चलता है कि Blog किस बारे में और उसे क्या मिलेगा।


इन Pages के बिना भी कई Blogger को Google AdSense Approve Kaise Kare मिल जाता है ये उनके भाग्य की बात है लेकिन आपको भाग्य के सहारे नही रहना है।

इन Pages को बनाने में भी नये Blogger को थोड़ी दिक्कत आती है पर इसके लिए भी कई तरह की वेबसाइटे उपलब्ध हैं जोकि आप का पेज कुछ ही स्टेप में बना देंगी और इस पर Approval भी मिलता है मैने भी कई पेज इन्ही वेबसाइटो से ही बनाया है।


Write High-Quality Article Contents

आप के Contents पर बहुत कुछ निर्भर करता है आप AdSense Approval होगा या नही अगर आपका 1-2 Article भी Google की नजर में Copy Pest पाया गया तो भी आप Approval नही पा सकते है।
इसके लिए जरूरी है कि आप जो भी Article लिखे दुसरो से बिल्कुल अलग और 100% Unique हो और इसी को High-Quality Contents भी कहते है अब बात आती है कितना Article लिखे कि Approval आसानी से मिल जाय।

तो इसमें Article के Words भी मैटर करते है अगर आपके Article 500 Words के हैं तब 25-30 Post और अगर आपके Article 1000 या उससे भी ज्यादा के है तो 15- 20 Article लिखने की जरूरत होगी।
अब आप कहेंगे मेरे Blog पर तो सिर्फ 8 ही पोस्ट है तो मेरी कोई भी पोस्ट 1000 Words से कम की नही है लास्ट की 4 पोस्ट 2500- 3000 Words की है।

Create  Social Media अकाउंट 

अपने ब्लॉग के लिए आप जितने Social Media Account के बारे में जानते है सभी पर अकाउंट बनाये खास करके Facebook, Twitter, Instagram और Linkedin इसके एकाउंट जरूर बनायें और इसके लिंक को अपने ब्लॉग पर लगायें।

इसका भी आपको कई तरह से फायदा मिलेगा सबसे पहले तो सभी Theme (Template) में Social Icon होते है आप उसमें आप सभी Social Media ऐड कर सकते है उन्हे हटाना नही पड़ेगा।
जो भी User आपके ब्लॉग पर आता है वो आपसे आपके Social Media के जरिये भी आपसे जुड़ सकता है और Social Media से आपको बाद बहुत ज्यादा ट्राफिक भी मिलता है।

इससे Google की नजर में आपके Blog का Design और अच्छा हो जाता है जिससे Google AdSense Approval मिलने के अधिक चांस रहते हैं।
For More Information Click Here