what is l2 process in csc ucl
What is level 2 process in ucl
अगर आप भी CSC से UCL का काम करते है यानी Aadhaar Update का काम करते है या हाल ही में अपने Aadhaar updatation का काम start किया है तो L2 के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरुर होगी आपको।
तो आईए L2 के बारे में विस्तार से जानते हैं
L2 को जानने से पहले L1 को जानना बहुत जरूरी है तो आईए L1 के बारे में पहले जान लेते हैं। L1 में आपका Credential Activation, Static IP Address Whitelisting, Laptop Configuration, DM द्वारा Center Visiting और भी कई सारे Process होते हैं। जब तक आपका Aadhaar Software UCL Registered नहीं हुआ हो तब तक L1 ही कहलायेगा।
L2 किया होता हैं? what is level 2 process in csc ucl
CSC UCL Aadhaar Software Registration के बाद आपको L2 के लिए wait करना होता है
10 से 15 दिनों का L2 आपका आपके CSC के RO ( Regional office ) से complete होता
है RO Office के तरफ़ से आपसे आपके Verifier के Documents, और अन्य Documents
मांगे जाते हैं Verification के लिए।
ये सारे Process complete होने के बाद ही आपका Aadhaar Updatation का काम Start
होता है।
Commet if you have any query
Post a Comment
image video quote pre code